Product description
भारत में लोग किसी भी शुभ कार्य से पहले गृह शांति के लिए हवन करवाना शुभ मानते हैं। वहीं, हवन के दौरान ज्यादातर आम की लकड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है।रिसर्च के मुताबिक आम की लकड़ी जलती है तो फॉर्मिकएल्डिहाइड नामक गैस उत्पन्न होती है। जो कि खतरनाक बैक्टीरिया और जीवाणुओं को मारती है। इसके अलावा इससे वातावरण शुद्ध रहता है। इस रिसर्च के बाद ही वैज्ञानिकों को इस गैस और इसे बनाने का तरीका पता चला। वहीं, साइंटिस्टटौटीक ने हवन पर की गयी रिसर्च में पाया कि यदि आधे घंटे हवन में बैठा जाए इसके धुएं से टाइफाइड जैसे खतरनाक रोग फैलानेवालेजीवाणु भी मर जाते हैं और शरीर शुद्ध हो जाता है।भारत में लोग किसी भी नए स्थान पर प्रवेश करने से पहले गृह शांति करवाना शुभ मानते हैं। इसलिए यहां जब भी कोई व्यक्ति नया ऑफिस, दुकान या फिर नया घर खरीदता है तो उसमें प्रवेश करने से पहले हवन किया जाता है ताकि उस जगह का शुद्धिकरण कर नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जा सके। परिवार में बच्चा पैदा होने पर ग्रहों की शांति के लिए हवन किया जाता है ताकि उस बच्चे के जीवन में किसी प्रकार की बाधाएं ना आएं। हिन्दू धर्म में शादी-विवाह हवन के माध्यम से पूर्ण किए जाते हैं। अग्नि के 7 फेरे लेकर शादी के बंधन को पवित्र किया जाता है।
Reviews
There are no reviews yet.